2023:मृत की स्मृति में

This page is a translated version of the page 2023:In Memoriam and the translation is 100% complete.


यहाँ पर हम उन व्यक्तियों को याद करते हैं जो 2021 में विकिमेनिया के आखिरी स्मारक समारोह के बाद से हमारे बीच नहीं रहे।
किसी व्यक्ति की मृत्यु हमेशा पीड़ा का समय होता है;
हम आशा करते हैं कि बच चुके ख़ालीपन को उस ज़िन्दगी और उन बदलावों की खुशियों का जश्न भर देगा जो उन्होंने रचे थे।
जैसे-जैसे समय बीतता है, हर शब्द नज़र से गायब होता जाएगा।
मगर यह जानकर आप खुश होंगे कि हर योगदान अपनी जगह पर है, चाहे वह दिखे या ना दिखे,
क्योंकि हर योगदान ने पूर्णता को रचा है: वो उन परियोजनाओं के ज़रिए जीते रहेंगे जिन्हें उन्होंने संभव बनाया है।




हम इन्हें याद करके शुक्रिया अदा करते हैं:


ज्ञान को ज़्यादा से ज़्यादा बढ़ने दो,
मगर श्रद्धा अपने अंदर कभी ख़त्म होने मत दो।
ऐल्फ़्रेड टेनीसन, 1849